
जलालपुर। जैतपुर थाना अंतर्गत शाहपुर निवासी रामचंदर ने पुलिस को अपने पुत्र का अपहरण किए जाने एवं पांच लाख की फिरौती मांगे जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में रामचंदर ने कहा कि उसका पुत्र अजय कुमार उर्फ कल्लू (22) ड्राइवर है। मंगलवार प्रात: साढ़े सात बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इस पर वह घर से कहीं वाहन चलाने की बात कहकर चला गया। बताया कि प्रात: आठ बजे कुछ लोगों ने उसे अम्मरपुर बाजार स्थित एक चाय की दुकान पर तीन लोगों के साथ तो देखा गया। इसके बाद वह कहीं चला गया। लगभग दो घंटे बाद उसके पास उसके पुत्र का फोन आया कि उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। आंखों पर काली पट्टी बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया गया है। बताया कि कुछ देर बाद दो अन्य लोगों का उसी नंबर से फोन आया और उसके पुत्र का अपहरण किए जाने की बात कही। कहा गया कि यदि उसे उसका पुत्र सही सलामत चाहिए, तो बदले में पांच लाख रुपये देना होगा। रामचंदर के मुताबिक जब उसने कहा कि इतनी अधिक रकम देने में वह सक्षम नहीं है। इस पर उन लोगों ने पहले तीन लाख, बाद में दो लाख दिए जाने की मांग की। उन लोगों ने इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया। फोन पर धमकी दी गई कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो उसके पुत्र को मार डाला जाएगा। एसओ हफीजुर्रहमान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।