यहां 62 समलैंगिक ल़डेंगे चुनाव

यहां 62 समलैंगिक ल़डेंगे चुनाव

काठमांडूः नेपाल में विधानसभा के चुनाव 19 नवंबर को होने वाले हैं और इन चुनावो में करीब 62 समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने चुनाव ल़डने का इरादा किया है। नेपाल में समलैंगिकों, उभयलिंगियों और ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों के लिए सक्रिय संस्था ब्लू डायमंड सोसायटी के तहत 28 समलैंगिक, 21 उभयलिंगी और 12 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार 31 जिलों में अपना भाग्य अजमाने की तैयारी में हैं।

संस्था के अध्यक्ष सुनील बाबू पंटा ने आईएएनएस को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे अन्य राजनीतिक दलों पर दबाव बढेगा और चुनाव लड़ने का मूल उद्देश्य उनके सरक्षण और उनके अधिकारों को स्थापित करना है। आपको बता दें कि सुनील बाबू पंटा भी भंग विधानसभा के सदस्य थे और वो सार्वजनिक तौर पर घोषित उभयलिंगी राजनेता हैं।

नेपाल के सरकारी आंकडों की मानी जाए तो नेपाल में करीब 5 लाख लोग समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर हैं। जबकि सुनील बाबू पंटा ने बताया है कि नेपाल में 25 लाख के करीब लोग समलैंगिक हैं।

Related posts