
अंब (ऊना)। चर्चित कलरूही रेप एंड मर्डर केस पुलिस के लिए नासूर बन गया है। घटनास्थल का रविवार को ऊना के नए एसपी केसी शर्मा ने भी दौरा किया। एक वर्ष पूर्व कलरूही में 10 साल की बच्ची से दुराचार के बाद उसका कत्ल किया गया था। 12 मार्च 2012 को हुए इस जघन्य अपराध से उपजी सनसनी बरकरार है। अब तक केवल मौकों के मुआयनों का ही दौर चल रहा है। उधर, नए एसपी केसी शर्मा ने दावा किया है कि पुलिस जल्द मामले का पटाक्षेप करेगी। इससे पहले एसपी सुमेधा द्विवेदी और एसपी रविंद्र शर्मा भी घटनास्थल का मुआयना कर चुके हैं।
रविवार को जिले के नए एसपी केसी शर्मा ने मौके का मुआयना किया। एसपी ने शादी समारोह स्थल एवं नाबालिग छात्रा की लाश बरामद होने के स्थल का भी जायजा लिया। उनके साथ डीएसपी हेडक्वार्टर सुरेंद्र शर्मा, अंब थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ढिल्लो, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे। एसपी ने मामले को संजीदगी से लेते हुए बताया कि पुलिस ने हर पहलू पर गौर कर जांच और तेज कर दी है। जो भी इस जघन्य अपराध के पीछे है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। 12 मार्च 2012 को उपमंडल के कलरूही में एक शादी समारोह में भाग लेने गई दस वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार के बाद उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था। एसपी केसी शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलता है या किसी से इस केस के संबंध में कोई जानकारी मिली हो तो पुलिस को सूचित कर आरोपियों को पकड़ने में मदद करें।