मोबाइल चोर गगल से गिरफ्तार

हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस ने शहर की एक दुकान से मोबाइल सेट चोरी करने के आरोपी को गगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार उर्फ राहुल पुत्र गोसाईं राम निवासी नरगाला, ज्वाली जिला कांगड़ा हमीरपुर में एक मोबाइल शॉप पर मोबाइल देखने गया जहां उसने बड़ी चतुराई से करीब 43 हजार रुपए की कीमत का एक मोबाइल सैट चोरी कर लिया और वहां से खिसक गया। संबंधित दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को फोन सहित गगल से धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जेआर चौहान ने मामले की पुष्टि की।

Related posts