मेला कमेटी से बाहर करने पर बिफरे

राजगढ़ (सिरमौर)। नगर पंचायत के साथ लगने वाली ग्राम पंचायत कोठिया जाजर, टिक्कर तथा शलाना के लोगों ने जिला स्तरीय मेले की समिति में प्रतिनिधित्व पर नाराजगी जताई है। एसडीएम राजगढ़ को लोगों ने पत्र लिखा है। कोठिया जाजर के प्रधान कुशल कुमार, उप प्रधान राजेंद्र सिंह, शलाना पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, कोठिया जाजर निवासी इंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व पंचायत प्रधान रणजोत ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि मेला समिति में पहले ग्राम पंचायत कोठिया जाजर, सैर जगास, शलाना तथा टिक्कर पंचायतों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता था। इस बार उन्हें नजर अंदाज किया गया है।
कोठिया जाजर पंचायत के प्रधान का नाम पहली बार जारी मेला समिति की सूची में था। इसे बाद में हटा दिया गया। यह परंपरा के खिलाफ है। उन्होंने इन पंचायतों के लोगों को भी समिति में शामिल करने की गुहार लगाई है। इस बारे में मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पंकज शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेला समिति में नगर पंचायत के लोगों को ही शामिल किया गया है। समीपवर्ती पंचायतों के पदाधिकारियों तथा अन्य गणमान्य लोेगों को मेले में आने के लिए कार्ड दिए जाएंगे।

Related posts