मुलायम के लिये विश्व का सबसे लंबा अभिनंदन पत्र!

लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के लिये विश्व के सबसे लंबे सवा किलोमीटर लंबे अभिनंदन पत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही ये इसका रिकार्ड राजधानी से जुड़ेगा। विश्व रिकार्ड धारी इस अभिनंदन पत्र का शुभारंभ उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बुधवार को हुआ। कैसरबाग केराय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में उप्र एवार्ड कमेटी की ओर से हुये आयोजन में अनावरण के बाद इस पर पहला अभिनंदन संदेश विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने लिखा। संगठन की ओर से अगले चरण में जल्द ही इसे पूरा किया जायेगा।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सोसाइटी की ओर से अभिनंदन पत्र का शुभारंभ हुआ। सोसाइटी के सचिव सुभाष भल्ला ने बताया कि डेढ़ फुट चौड़े और सवा किलोमीटर लंबे अभिनंदन पत्र को मुलायम सिंह यादव के अगले जन्म के पहले पूरा कर लिया जायेगा। ये एक विश्व रिकार्ड होगा, जिसके लिये गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में पंजीकरण करा दिया गया है। जल्द ही वे निरीक्षण के लिये आयेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे वर्ष 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को उनके दिल्ली स्थित आवास पर एक किलोमीटर लंबा अभिनंदन पत्र सौंप चुके हैं। लेकिन पंजीकरण न होने के कारण वो किसी रिकार्ड में शामिल नहीं हो पाया। सुभाष के मुताबिक विश्व के सबसे लंबे अभिनंदन पत्र का रिकार्ड न्यूयार्क के शख्स के नाम पर है, ये करीब 100 मीटर ही था। बली प्रेक्षागृह में मौजूदा समय में 20 मीटर लंबाई का अभिनंदन पत्र का अनावरण हुआ। अब इस पर देश के अन्य वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों के संदेश लिये जायेंगे। मौकेपर संगठन के अध्यक्ष कै. आशुतोष, शिखा दुबे, राजीव श्रीवास्तव समेत तमाम मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment