रानीखेत। सौनी में शराब की बिक्री को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद थम नहीं पा रहा है। प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए ग्रामीणों ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। वक्ताओं ने कहा कि अवैध शराब पकड़वाने के एवज में तहसील प्रशासन ने सौनी के ग्रामीणों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने उल्टा ग्रामीणों पर मुकदमे ठोककर अच्छा इनाम दिया है।
सौनी के ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी ललित मोहन करगेती और उसकी पत्नी पुष्पा करगेती अरसे से अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं। गत दिनों गांव के युवाओं ने योजना बनाकर करगेती के पास से 294 बोतल अवैध शराब की बरामद कर उन्हें गिरफ्तार करवाया। दूसरे दिन आरोपी को जमानत मिल गई। आरोपी ने अपने बहनोई स्याल्दे के ब्लाक प्रमुख राधा रमण उप्रेती के साथ मिलकर ग्रामीणों को जान से मारने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने विरोध में जाम लगाया और प्रमुख, प्रमुख की पत्नी, ललित करगेती, पुष्पा करेगेती, हंसी देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस ने उल्टा प्रधान सहित पांच लोगों पर मुकदमे दर्ज कर दिए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र प्रधान और अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमे नहीं हटाए गए तो ग्रामीण आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में जीवंती देवी, चंपा पंत, गीता उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, बसंती उपाध्याय, मुन्नी बिष्ट, पुष्पा देवी सहित तमाम ग्रामीण शामिल थे।