
काहिरा: मिस्र के अवाम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी तथा उनके दल द्वारा तैयार किये गये इस्लामी संविधान को भारी बहुमत से अपनी मंजूरी दे दी है। मिस्र की सर्वोच्च निर्वाचन समिति के न्यायमूर्ति समीर अबू अल मात्ती ने कल कहा कि दो चरणों में हुई मतदान के बाद संविधान के पक्ष में 63.8 फीसदी मत पडे तथा 32.9 फीसदी मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में शिरकत की।
उन्होंने कहा, ‘हमने सभी शिकायतों की अच्छी तरह से जांच कर ली है।’ उल्लेखनीय है कि विपक्ष ने इस संविधान को ‘इस्लामी’ करार देते हुए इसका विरोध किया था। विपक्ष का कहना था इससे देश में इस्लामी दलों विशेषकर मुस्लिम ब्रदरहुड की जडें मजबूत होंगी।