माहूरी में दो मंजिला मकान राख

कुमारसैन (शिमला)। नारकंडा के माहूरी (भुट्टी) गांव में एक मकान में आग लग गई। शुक्रवार मध्यरात्रि हुई घटना में दो मंजिला मकान के तीन कमरे सामान समेत जलकर राख हो गए। जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। घटना में लाखों रुपयों के नुकसान का आकलन किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शाट सर्किट होने के कारण लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माहूरी निवासी निहाल सिंह ठाकुर (70) के मकान में शुक्रवार रात करीब बारह बजे आग लगी। उस समय मकान मालिक घर पर अकेले थे। आग लगने की भनक लगने पर वह तुरंत बाहर निकले और लोगों को मदद के लिए पुकारा। पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन लकड़ी के मकान में आग इतनी तेजी से फैली कि दो मंजिला मकान को बचाया नहीं जा सका। हालांकि, ग्रामीण इसके साथ ही बने आरसीसी के एक कमरे को बचाने में सफल रहे। आगजनी में 33 हजार की नकदी के अलावा पावर मशीन, जेवरात और अन्य सब सामान जल गया। प्रभावित परिवार के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है।
नायब तहसीलदार कुमारसैन लायक राम शर्मा ने बताया कि करीब बारह लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हुई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी सहायता के तौर पर पांच हजार रुपये दे दिए गए हैं। बाकी सहायता राहत मैनुअल के अनुसार दी जा सकेगी। बताया जाता है कि मकान में आग बिजली का शाट सर्किट होने के कारण लगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी यह बात सामने आई है। कुमारसैन पुलिस थाना के एसएचओ राजेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts