
ऊना। अंब उपमंडल के गगरेट की एक नवविवाहिता ने अपने ही माता-पिता पर तंग करने का आरोप लगाते हुए एएसपी ऊना के कार्यालय में दस्तक दे दी। युवती ने हाल ही में अपनी मर्जी से शादी की है। जिस पर उसके परिजनों को कड़ा ऐतराज है। उधर, एएसपी राकेश सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एएसपी राकेश सिंह के कार्यालय में नवविवाहित दंपति ने हाजिरी लगाकर सुरक्षा प्रदान करने और बेवजह की परेशानी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगाई। एएसपी को सौंपी शिकायत में नवविवाहिता ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से हाल ही में विवाह रचाया है। वह बालिग है और अपना अच्छा बुरा सोच सकती है। लेकिन, उसके माता-पिता ने उसके पति के खिलाफ गगरेट थाने में बेबुनियाद शिकायत दे रखी है। जिसके आधार पर पुलिस उन्हें तंग कर रही है। उन्होंने एएसपी से गुहार लगाई है कि उनके निजी जीवन में चल रही दखलअंदाजी से छुटकारा दिलाया जाए। उधर, एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि दोनों के आयु और विवाह संबंधी दस्तावेज थाने में जमा करवाने के बाद मामला हल हो सकता है। दोनों को दस्तावेज गगरेट थाने में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नवदंपति की दिक्कतों को जल्द दूर कर दिया जाएगा।