मांगों को निगम कर्मियों का आंदोलन शुरू

उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर तिलोथ एवं धरासू विद्युतगृह परिसर में गेट मीटिंग की। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर 30 नवंबर से बेमियादी हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है।
समयबद्ध वेतनमान व्यवस्था बहाल करने, पेंशन पुनरीक्षण, पेंशन और जीपीएफ की सुविधा, चिकित्सा भत्ता निर्गत करने, सभी भत्तों का पुनरीक्षण, उत्पादन बोनस भुगतान आदि 11 सूत्री मांगें पूरी न होने से निगम कर्मियों में रोष व्याप्त है। निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने तिलोथ और धरासू विद्युत गृह परिसर में गेट मीटिंग कर रोष जताया। तीन दिनों तक गेट मीटिंग के बाद 29 नवंबर को सत्याग्रह करने के साथ ही 30 नवंबर से निगम के अधिकारी-कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मौके पर जितेंद्र तायल, केएस रजवार, एसके थपलियाल, केएस पंवार, पीएस मनवाल, आरएल वर्मा, विवेक ग्रोवर, शिवानंद सेमवाल, प्रकाश तिवारी, रणवीर सिंह बिष्ट, डबल सिंह नेगी, शैलेष मिश्रा आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment