
जोगिंद्रनगर (मंडी)। यहां आईटीआई के समीप रहने वाली नवविवाहिता से मारपीट करने और घरेलू हिंसा पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित महिला को पुलिस ने चिकित्सा जांच करवा कर घर भेज दिया है। पीड़ित महिला ने पुलिस में आरोप लगाया है कि उसका पति नवीन कुमार उससे मारपीट करता है। पीड़ित महिला ने अपनी सास, ससुर, ननद पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस दी अपनी प्राथमिकी में कहा है कि इससे पहली भी दिसंबर माह में उसके पति ने उससे मारपीट की तथा पुलिस के माध्यम से वह सुरक्षित हुई और पुलिस के सामने उसने मारपीट न करने का समझौता किया, लेकिन उसके बाद फिर से 31 दिसंबर को पति ने फिर उससे मारपीट की। पीड़ित महिला ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है