
धर्मशाला : प्रदेश की सरहदें अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं, वहीं आंतरिक सुरक्षा में भी कई छेद हैं। एक तरफ चम्बा जिले की आतंकवादग्रस्त जम्मू-कश्मीर से सटी सीमा से आईटीबीपी बटालियन हटा ली गई है, वहीं दूसरी ओर तिब्बत सीमा के साथ सटे जिला किन्नौर में चीन निर्मित वायरलैस सैट मिलने से सुरक्षा एजैंसियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। उधर, लेह-लद्दाख की ओर सेना को रसद पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण मंडी-कुल्लू मार्ग पर औट में स्थित सुरंग की सुरक्षा भी रामभरोसे है। प्रदेश की पंजाब के साथ लगती सीमा पर स्थापित बैरियरों पर भी सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं।
औट में एनएच पर बनी 3 किलोमीटर सुरंग में न तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। सुरंग के दोनों छोर पर स्थापित चैक पोस्ट को स्टोर रूम में बदल कर वहां मलबा फैंका गया है। उधर, गगरेट में स्थापित अंतर्राज्यीय बैरियर पर वाहनों की जांच में कोताही बरती जा रही है। ऐसा ही मामला बीते सोमवार की रात करीब 10 बजे सामने आया। गगरेट बैरियर से गुजरने के दौरान एक गाड़ी के चालक को बैरियर कर्मी ने बिना गाड़ी नम्बर और गलत समय की पर्ची थमा दी।
बैरियर पर तारीख 10.12.2012 की बजाय 12.10.2012 लिखी गई थी। पूछने पर बैरियर कर्मी का जवाब था कि ये पर्चियां पहले ही बना ली जाती हैं। इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं, ये तो बैरियर कर्मी ही बता सकते हैं। गगरेट बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं जिससे यह सामने आ सके कि कौन-से नम्बर का वाहन कब और किस समय बैरियर से गुजरा। विगत माह चक्की बैरियर पर भी एक इंस्पैक्टर वाहनों को पर्ची न देने के आरोप में निलम्बित किया गया था।
औट सुरंग के अगले स्टेशन पर पुलिस चौकी स्थापित है जिसे सुरंग की सुरक्षा के लिए हिदायतें दी हैं। सुरंग के दोनों ओर स्थापित चैक पोस्ट खाली होने की जानकारी मुझे नहीं है। इस बारे तुरंत कदम उठाया जाएगा। गगरेट बैरियर पर बिना एंट्री पर्ची देने के मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग से बात कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए जाएंगे।
आईडी भंडारी, डीजीपी
गगरेट बैरियर पर गलत पर्ची देने के मामले की जांच की जाएगी। अगर ऐसा हो रहा है तो बैरियर कर्मियों को जुर्माना किया जाएगा।
हितेश शर्मा, डिप्टी कमिश्नर, आबकारी एवं कराधान विभाग