मर्ज किए जाएंगे सैकड़ों छात्र

ऊना। शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे प्रवक्ताओं के युक्तिकरण के चलते अब सैकड़ों छात्रों की मुसीबतों में इजाफा होने वाला है। शिक्षकों के तबादलों के बाद छात्रों को भी तबादलों की स्थिति से गुजरना होगा। मतलब उन तमाम छात्रों को भी अब अन्य स्कूलों में मर्ज किया जाएगा, जो शिक्षकों से वंचित होने वाले हैं। अभी तक ऊना में युक्तिकरण की जद में आए प्रवक्ताओं की संख्या 107 तक ही सामने आई है। जबकि इसके बढ़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी हालत में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को नजदीकी विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा, जो कम से कम तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
छात्राें के अभिभावकों में देवेंद्र ठाकुर, राजेश शर्मा, कुशल कुमार, अरुण कुमार, राजवीर सिंह, शशिपाल, अजीत सिंह, केसी शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, स्वदेश प्रकाश का कहना है कि विभाग के फरमानों के कारण छात्रों को स्कूलों तक पहुंचने में कठिनाइयाें का सामना करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग प्रगति की बजाय अवनति की ओर बढ़ रहा है। शिक्षक वर्ग में भी मामले को लेकर काफी गहमागहमी है। शिक्षक संघों में भी इन आदेशों के खिलाफ बगावत की चिंगारी सुलग रही है। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक आरके विद्यार्थी ने भी माना कि प्रवक्ताओं के युक्तिकरण की स्थिति में छात्रों को अन्य स्कूलों में ही मर्ज किया जाएगा।

Related posts