मरीजों से मिलने को भी करनी पड़ती हैं मिन्नतें

हमीरपुर। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों से मिलने के लिए भी तीमारदारों को मिन्नतें करनी पड़ रही हैं। तीमारदारों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अस्पताल के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी तीमारदारों से अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं।
ऐसा ही शुक्रवार सुबह भी देखने को मिला। जब एक महिला अस्पताल में उपचाराधीन अपने पति से मिलने अस्पताल के मुख्य गेट से निकलने लगी तो गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने उसे रोक लिया। हालांकि महिला ने सुरक्षाकर्मी को बताया कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में दाखिल है। अस्पताल के बाहर अपने बेटे को लेने आई है लेकिन इसके बावजूद सुरक्षाकर्मी ने उसकी एक नहीं सुनी। उल्टा उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इतने में एक पुलिसकर्मी गेट से गुजरा तो महिला ने पुलिसकर्मी से अंदर जाने की गुहार लगाई।
पुलिसकर्मी के कहने पर सुरक्षाकर्मी ने अंदर जाने की अनुमति दी। मौके पर एकत्रित लोगों में सुलोचना देवी, अनिता कुमारी, शीला देवी, शीतल, अशोक कुमार आदि का कहना है कि मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी अक्सर मरीजों के साथ आए परिजनों और तीमारदारों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं। ऐसे में पहले से ही मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे मरीजों के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उधर, एसएमओ डॉ. केसी चोपड़ा का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि सुरक्षा कर्मी ने अभद्र व्यवहार किया है तो वह गलत है। शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts