मनाली से नौवीं का छात्र लापता

मनाली। आंखों में आंसू लिए मां अपने बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। मनाली के गोंपा रोड में रहने वाली कमला देवी एक सप्ताह से अपने बेटे की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है। ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कमला देवी पत्नी सुब लाल ने बताया कि वह और उसका पति मजदूरी करके रोजी रोटी कमाते हैं। उनके दो बेटे विक्रम तमांग (16) और सुभाष तामंग (9) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मनाली में पढ़ते हैं।
कमला ने बताया कि पांच दिसंबर को सुबह वह और उसका पति मजदूरी करने घर से निकले और दोनों बच्चे घर पर ही थे। इसी दिन शाम को 7 बजे जब वह मजदूरी कर लौटे तो छोटे बेटे सुभाष ने बताया कि सुबह नौ बजे ही विक्रम घर से स्कूल के लिए चला गया है। विक्रम नौवीं कक्षा में पढ़ता है। अभी तक वापस नहीं आया है। बेटे के घर न आने से परेशान मां-बाप ने उसके दोस्तों से पूछा तो पता चला कि वह स्कूल गेट के अंदर ही नहीं आया था। कमला ने बताया कि उनका बेटा इससे पहले दो तीन दिन से स्कूल नहीं गया था। बेटे को मां और बाप मिलकर कुल्लू, मंडी तथा भुंतर की तमाम जगहों पर ढूंढ चुके हैं लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मनाली थाने में बच्चे की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसएचओ मनाली नील चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बच्चे की तलाश की जा रही है।

Related posts