नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नालागढ़ विधानसभा-51 और दून विधानसभा-52 क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 1 जनवरी 2013 के संदर्भ में तैयार हो चुकी है, जिसकी प्रति कार्यालय समय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ यूनुस ने बताया कि दोनों विस क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियां का पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम 16 फरवरी से 4 मार्च चलाया गया था। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चलाते हुए 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के मतदाता सूची में नाम दर्ज कर लिए गए हैं, वहीं 24 फरवरी को विशेष अभियान दिवस के तौर पर मनाया गया, जिसमें दावे तथा आक्षेप आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को दोनों विधानसभा क्षेत्रों के आने वाली ग्राम सभाओं, शहरी स्थानीय निकायों, नगर पालिकाओं की विशेष सभाओं का आयोजन निश्चित किया गया, जिनमें मतदाता सूची के संबंधित भाग को सभा में आए प्रतिनिधियों तथा जनसाधारण के समक्ष पढ़ा गया।
नालागढ़ भाजपा की बैठक आज
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ भाजपा मंडल की बैठक शनिवार को शहर की हिंदू धर्मशाला में आयोजित होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष टेकचंद चंदेल करेंगे, जिसमें बाल विकास परिषद की पूर्व महासचिव रीतू सेठी भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेगी। भाजपा मंडल महामंत्री नसीब चौधरी ने बताया कि बैठक में मंडल को मजबूत करने और वर्ष 2014 में होने वाले लोस चुनाव पर चरचा होगी और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।