
झंडूता (बिलासपुर)। विकास खंड झंडूता के अंतर्गत बरसात के मौसम में भी जल संकट गहराने लगा है। यही नहीं कई पेयजल योजनाओं में बरसात के मौसम के चलते लोगों को मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है। लोगों को शुद्ध जल की सप्लाई नहीं मिली तो कई गांवों में गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। मटमैला पानी आने से लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने का मन बना चुके हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द पानी की सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो वह आंदोलन का विगुल फूंक देंगे। रुकमणी कुंड पेयजल योजना से ग्राम पंचायत जांगला, गेहड़वीं, बैरी मियां, सलासी, बरसंड, सुदंड़ु के लोग इन दिनों मजबूरी में दूषित पानी पी रहे हैं। समस्या समाधान के लिए विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इसके चलते स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष पनप रहा है। रविंद्र पाल, संजीव कुमार, नरेश कुमार, मदन सिंह, केसर सिंह, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सहित अन्य ने कहा कि आईपीएच विभाग द्वारा लोगों को मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि पानी की शुद्धता के लिए विभाग द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी में न ही ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग किए जा रहा है। न ही इसे फिल्टर किया जा रहा है। खड्ड के पानी की सीधे सप्लाई लोगों को की जा रही है। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि उन्हें शुद्ध पानी की सप्लाई की जाए। सहायक अभियंता राकेश वैद्य ने कहा कि रुकमणी कुंड पेयजल योजना से ही लोगों को पानी की सप्लाई की जाती है। योजना में बारिश के कारण पानी मटमैला हुआ है। इससे समस्या हुई है। लोगों को साफ पानी होने पर पानी की सप्लाई दी जाएगी।