मचलेहड़ में दो गुटों में मारपीट

अंब (ऊना)। उपमंडल के तहत पड़ती रिपोह मिसरां ग्राम पंचायत के मुचलेहड़ में सोमवार देर रात दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें उपचार और मेडिकल के लिए अंब स्थित अस्पताल ले जाया गया है। उधर, अंब पुलिस ने घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। घटना को लेकर 6 लोगों को नामजद कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय कुमार पुत्र ब्रह्मदास निवासी मुचलेहड़ ने अंब थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि सोमवार रात को वह अपने मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। रास्ते में सुरजीत सिंह, बंसी लाल, सुरेश एवं नरेश ने उसका रास्ता रोका। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, चारों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। बचाव के लिए वह अपनी बाइक छोड़ मौके से पैदल ही घर को भाग गए, लेकिन चारों हमलावर भी उनके पीछे-पीछे घर में घुस गए और बुरी तरह पिटाई कर दी। उधर, सुरेश कुमार पुत्र बंसी लाल ने भी अंब थाना में अजय कुमार एवं विनोद कुमार पुत्र ब्रह्मदास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ अपने आंगन में बैठा था। उसी दौरान अजय कुमार एवं विनोद कुमार उसके घर आकर गाली गलौज करने लग गए। रोकने पर वह मारपीट को उतारू हो गए। जिसके चलते उन्होंने उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की। डीएसपी अंब मदन कौशल ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों गुटों की शिकायतों के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। घायलों का उपचार और मेडिकल अंब अस्पताल में करवाया जा रहा है।

Related posts