भुंतर में खोली जाए जाए तहसील

कुल्लू। कुल्लू पीपल प्रोटेक्शन आफ राइट्स एडं कल्चर संस्था ने भुंतर में तहसील खोलने की मांग उठाई है। संस्था के अध्यक्ष जीसी चंबियाल और महासचिव यादवेंद्र सिंह ने कहा कि भुंतर में तहसील खुलने से रूपी घाटी की पांच कोठी, कनावर, हरकंढ़ी, चौंग, कोट, कंडी तथा भलाण कोठी का गड़सा सचाणी, बजौरा और खोखन कोठी का पूरा क्षेत्र लाभान्वित होगा।
उन्होंने कहा कि भुंतर में तहसील खुलने से कुल्लू क्षेत्र का करीब 60 प्रतिशत भार कम होगा। उन्होंने भुंतर में तहसील खोलने संबंधी कुल्लू के विधायक महेश्वर सिंह की मांग का भी समर्थन किया। संस्था का कहना है कि भुंतर में तहसील खुलने से हजारों लोग दिन में अपने काम निपटाकर शाम को घर जा सकते हैं। इस संबंध में संस्था ने प्रदेश सरकार, विधायक कर्ण सिंह और डीसी शरभ नेगी को भी मांगपत्र सौंपा है। कुल्लू पीपल प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स संस्था के अध्यक्ष जीसी चंबियाल और महासचिव यादवेंद्र सिंह ने उम्मीद जताई है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भुंतर में तहसील खोलने की घोषणा करेंगे।

Related posts