धर्मशाला में चल रही क्रिकेट टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन में एक पारी और 64 रन से चित कर दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड आर अश्विन के शुरुआती झटकों से नहीं उभर सका और पूरी टीम 195 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत ने 4-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ सीरीज चुना गया। कुलदीप यादव को दोनों पारियों में सात विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। तीसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारतीय टीम महज चार रन जोड़ कर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव 30 और बुमराह ने 20 रन की पारी खेली।भारत की ओर से मिली 259 रन की बढ़त का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत ने मैच के साथ सीरिज भी अपने नाम की।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसको पहला झटका 1.5 ओवर में दो रन के स्कोर पर बेन डकेट के रूप में लगा। धर्मशाला में पहली पारी के हीरो रहे जैक क्रॉली शून्य पर ही आउट हो गए। इसके बाद ओली पोप भी 19 रन पर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को कुछ संभाला। वे एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने जॉनी बेयरेस्टो के साथ इंग्लैंड के स्कोर को 92 रन तक पहुंचाया। बेयरेस्टो के 39 रन पर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक 2, बेन फोकस आठ रन बना कर पैवेलियन लौट गए। टॉम हार्टले ने 20 रन जोड़े। जो रूट 84 रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से आर अश्विन ने पांच, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो और जडेजा ने एक विकेट लिया।
स्टेडियम खाली फिर भी ऑफलाइन नहीं मिली टिकट