
संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के साथ कश्मीर मुद्दे का हल दोनों देशों को निकालना है, हालांकि उसने इस समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों को ‘महत्वपूर्ण रूपरेखा’ करार दिया। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान ने कहा, ‘जब हम कश्मीर मुद्दे के द्विपक्षीय आयाम की बात करते हैं तो इसका सीधा मतलब यही है कि इसका हल भारत और पाकिस्तान द्वारा होना चाहिए। हम यह भी मानते हैं कि इस विवाद के समाधान में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव महत्वपूर्ण रूपरेखा हैं।’
वह सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता पाकिस्तान के संभालने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि कश्मीर मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय होना चाहिए अथवा संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में होना चाहिए तो खान ने कहा, ‘इसको इस तरह की कड़ी शर्तों से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव हैं। वे प्रासंगिक हैं और इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद जारी रहना चाहिए।’ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर कश्मीर मुद्दे को कई बार उठाया है, लेकिन भारत ने इसे अपना आंतरिक मामला करार दिया है।