
हो ची मिन्ह सिटी: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत आसियान और खासतौर पर वियतनाम के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अंसारी ने कहा कि भारत आसियान के साथ और खासतौर पर वियतनाम के साथ सुरक्षा बढ़ाने और व्यापक आर्थिक समृद्धि हासिल करने तथा संपर्क बढ़ाने के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हम अपने द्विपक्षीय व्यापारिक आर्थिक सहयोग की क्षमताओं का दोहन करनेे के लिए तैयार हैं और अपनी रणनीतिक साझेदारी में काफी कुछ जोड़ेंगे।
उन्होंने हो चि मिन्ह सिटी के पीपुल्स कमिटी के अध्यक्ष ले होआंग कुआन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक भोज में यह बात कही।
भारत और वियतनाम ने 2007 में एक साझेदारी में प्रवेश करने के बाद अपने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत किया है।
दोनों देश व्यापार और निवेश में सुधार तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रति भी आशावादी हैं।
अंसारी ने कहा कि वियतनाम में हमारा निवेश फिलहाल 80 करोड़ डॉलर का हो गया है और हमारा व्यापार चार अरब डॉलर को पहले ही पार कर चुका है। हमारा व्यापार 2015 तक सात अरब डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर है।
भारत हनोई को कृषि, क्षमता निर्माण और शिक्षा तथा युवकों के प्रशिक्षण में मदद कर रहा है।