
हल्द्वानी। बिजली की आंखमिचौली से भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जुलूस निकालकर विरोध, प्रदर्शन किया। जोरदार नारेबाजी के बीच उन्होंने दफ्तर में तालाबंदी की भी चेतावनी दी।
भाजपा नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को राजपुरा से तिकोनिया तक जुलूस निकाला। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में पहुंचकर यह जुलूस सभा में बदल गया। विभागीय अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा। सौरभ सिलेलान ने उन्हें बताया कि रोजाना छह घंटे तक बिजली गुल होना आम बात है। पूछने पर विद्युतकर्मी फाल्ट होना बताते हैं। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद ऊर्जा निगम समेत सरकारें बिजली की मांग एवं पूर्ति में संतुलन नहीं बना सकी हैं। प्रदर्शनकारियों में सीता साहू, बलराम हलधर, विक्रम वाल्मीकि, जानकी देवी, संतोष शर्मा, दीपक मसीह, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।