
रोहड़ू। बारह साल के छात्र अंशुल उर्फ हिमांशु की मौत की गाज भवन मालिक पर गिरने की संभावना है। पुलिस के सामने बिजली बोर्ड के अधिकारियोें ने स्पष्ट किया है कि भवन मालिक को वे पहले ही नोटिस दे चुके हैं। मृत बच्चे का नावर क्षेत्र के शेखल गांव में सोमवार को दाह संस्कार कर दिया गया।
पुलिस ने छात्र की मौत के बाद बिजली बोर्ड तथा भवन मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। अभी तक की जांच में बिजली बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिस तार से बच्चे को करंट लगा वह करीब 30 साल पहले से वहां से गुजर रही है। भवन मालिक ने उसके बाद वहां पर बहुमंजिला भवन तैयार किया गया है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भवन मालिक को बिजली बोर्ड नोटिस भी दे चुका है। लेकिन भवन मालिक ने बिजली बोर्ड के नोटिस को अनदेखा किया है। अब पुलिस बिजली बोर्ड के भवन मालिक को दिए नोटिस की प्रति का इंतजार कर रही है। थान प्रभारी अमर चंद ने बताया कि बिजली बोर्ड के जवाब के बाद भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि यदि भवन मालिक ने गलत तरीके से बिजली की लाइन के नीचे निर्माण किया तो पुलिस जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी।
एसवीएम के बच्चे करेंगे कैंडल मार्च
रोहड़ू। छात्र हिमांशु की मौत के बाद सरस्वती विद्या मंदिर रोहड़ू ने मंगलवार को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का निर्णय लिया है। सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन ने बताया कि कैंडल मार्च में स्कूल के सभी छात्र दोपहर बाद सवा एक बजे शामिल हाेंगे।