अल्मोड़ा। स्व. मनोहर सिंह कार्की क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। ब्लू बर्ड, मटेला सेवन, कारगिल सेवन ने मैच जीते।
रैमजे मैदान एनटीडी में चल रही प्रतियोगिता का पहला मैच ब्लू बर्ड और उत्तरांचल वारियर के बीच हुआ। ब्लू बर्ड ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 116 रन बनाए। अंकित पांडे ने 10 छक्कों की मदद से 72 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तरांचल वारियर की पूरी टीम 25 रन पर सिमट गई। ब्लू बर्ड की टीम ने 91 रन से मैच जीत लिया।
अन्य मैचों में हन्यों सेवन की टीम ने रायल लाला बाजार को, मटेला सेवन ने राजपुरा सेवन, चौघानपाटा ने शैल सेवन, कारगिल सेवन ने बंगाल सेवन को पराजित किया। मैचों के अंपायर सौरभ वर्मा, राकेश, आबिद अली, पंकज कांडपाल, जीवन मेहता, उद्घोषक गिरीश धवन, मुकेश नेगी, धीरु मर्तलिया, अजीत कार्की, स्कोरर योगेश तिवारी, राकेश, राजू बिष्ट थे।