
शिमला। बहुचर्चित बैम्लोई बिल्डर मामले में नगर निगम कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। साइट पर अवैध तौर पर काटे गए पेड़ों की जांच करने निगम की टीम सोमवार को पटवारी को मौके पर लेकर जाएगी। बिल्डर को स्वीकृत किए गए नक्शे सहित वर्तमान स्थिति को जांचा जाएगा। निगम के वन मंडल अधिकारी इंद्रकुमार ने बताया है बिल्डर को तीन बार नोटिस भेजे गए हैं लेकिन उसकी ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है। सोमवार को मौके पर जाकर अगर अनियमितता मिली तो नक्शा रद कर दिया जाएगा।
नगर निगम ने बैम्लोई बिल्डर की साइनिंग अथारिटी के नाम से एक डैमेज रिपोर्ट काटनी है। डैमेज रिपोर्ट बैम्लोई बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य के लिए साइट पर 35 पेड़ों को पहुंचाए गए नुकसान को लेकर काटी जानी है। आरोप है तीन पेड़ों को काटा गया है जबकि शेष को सुखाने के लिए उन्हें सीमेंट से सील किया गया है। डैमेज रिपोर्ट काटने से पूर्व निगम को बिल्डर प्रबंधन की ओर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी को तीन बार नोटिस भेजा गया है लेकिन कंपनी की ओर से किसी ने भी जवाब नहीं दिया है। ऐसे में नगर निगम ने अब मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का फैसला लिया है। सोमवार को निगम की वन शाखा के अधिकारी पटवारी को मौके पर लेकर जाएंगे। अगर साइट पर कोई कोताही पाई गई तो बिल्डर का नक्शा रद किया जाएगा।