बैजनाथ (कांगड़ा)। भाजपा के पांच सदस्यों को विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप को लेकर नोटिस जारी हुए हैं। विस चुनाव के उपरांत मंडल के कुछ पदाधिकारियों ने पार्टी प्रत्याशी मुलख राज प्रेमी के विरुद्घ कार्य करने को लेकर शिकायत पार्टी हाईकमान को सौंपी गई थी। उस शिकायत पर हुई कार्रवाई के चलते भाजपा के पांच सदस्यों को भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष गणेश दत्त ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों ने नोटिस का जवाब प्रेषित कर दिया है जबकि कुछ जल्द ही प्रेषित करने की तैयारी में हैं। सूत्र बतातें हैं कि जिनको नोटिस जारी हुए हैं उनमें एक महिला नेत्री सहित उस समय मंडल के शीर्ष पद पर रहे पदाधिकारी के अतिरिक्त एक खंड स्तर के अध्यक्ष व एक प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करने की सूरत में भाजपा प्रत्याशी को इतने अधिक मत प्राप्त नहीं हो सकते थे। जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा का कहना है कि नोटिस हाईकमान द्वारा जारी किए गए हैं।
भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष गणेश दत्त द्वारा स्थानीय भाजपा के आधा दर्जन सदस्यों को जारी नोटिस को लेकर मंडल भाजपा के अध्यक्ष बलदेव राणा ने कहा कि उनके ध्यान में चार लोगों के नोटिस जारी हुए हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी के आधा दर्जन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।