
बैजनाथ (कांगड़ा)। उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में उपस्थित गांववासियों में आपसी नोक झोंक व बहसबाजी के मामले सामने आए हैं। चार पंचायतों पंतेहड, कुंसल, खडानाल व घरेड में हुई बहस की शिकायतें पुलिस में की गई हैं।
पंतेहड पंचायत में कुल सात वार्डों के सदस्य ग्रामसभा में मौजूद रहे। सात नंबर वार्ड के पंच विनय धीमान ने पुरानी सूची को नकारते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और नई सूची बनाने का आग्रह किया। पंचायत प्रधान स्वर्णा देवी ने कहा कि उनके पास 178 परिवार पंजीकृत हैं और शेष रहे डेढ़ दर्जन परिवारों के लिए स्थान नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि 20 वर्ष से उन्हीं लोगों के नाम बीपीएल व आईआरडीपी की सूची में चल रहे हैं, यह पारदर्शिता नहीं है। इस दौरान पंतेहड़ के बाशिंदों रमेश चंद, अजय कुमार, सरला देवी, विमला देवी, गुड्डो देवी, शकीना तथा शकुंतला ने बीपीएल सूची पर आपत्ति दर्ज करवाई है।
कुंसल पंचायत में रिंकू धीमान व रवि प्रकाश में सूची को लेकर बहस हो गई। रिंकू धीमान का कहना है कि पेंशन ले रहे व निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे परिवारों के नाम बीपीएल सूची में नहीं होने चाहिए। पंचायत प्रधान सुमन ने कहा कि बहस के बाद ग्राम सभा को स्थगित कर दिया गया। थाना प्रभारी राजिंद्र शर्मा ने बताया कि चार स्थानोें से ग्रामसभा में बहसबाजी की सूचना मिली। जहां पुलिस ने जाकर मामले को शांत करवाया।