बेंगलुरु में बिलासपुर के 3 युवकों की मौत

बिलासपुर : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में रह कर पढ़ाई कर रहे बिलासपुर जिला के 3 युवकों की बेंगलुरु में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस दुखद घटना की खबर जिला में पहुंचते ही पूरे जिला शोकाकुल हो गया है। मृतक तीनों छात्रों की पहचान अतुल शर्मा (19) पुत्र रतन लाल गांव कंदरौर, असलम (19) पुत्र रोशनदीन गांव चकली-कंदरौर व विनय कुमार (19) पुत्र स्व. जगदीश ठाकुर गांव रोपा-पंजगाईं के रूप में हुई है। कंदरौर व्यापार मंडल के प्रधान हेमंत शर्मा ने बताया कि अतुल व विनय बेंगलुरु शहर के टी-जॉन इंजीनियरिंग कालेज में बीटैक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे जबकि चकली निवासी असलम होटल मैनेजमैंट संकाय में द्वितीय वर्ष का छात्र था।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया जब 24 दिसम्बर की शाम को तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कालेज से मार्कीट की तरफ जा रहे थे। वहां पर नालियां इत्यादि बनाने तथा सीवरेज का कार्य चला हुआ होने के कारण ट्रैफिक को एकतरफा कर दिया गया था। उक्त युवकों की बाइक अचानक वहां खड़े बेंगलुरु नगर निगम के ट्रक से टकरा गई जिससे अतुल व विनय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि असलम को घायल अवस्था में बेंगलुरु स्थित विक्टोरिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन जख्मों की ताव न सहते हुए असलम ने भी दम तोड़ दिया।

तीनों मृतक युवकों के शव हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंच चुके हैं तथा वीरवार सुबह तक अपने-अपने गृह क्षेत्रों में पहुंचा दिए जाएंगे जहां इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर, कंदरौर व्यापार मंडल प्रधान हेमंत शर्मा ने बताया कि इन युवकों की आकस्मिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कंदरौर कस्बे के दुकानदार वीरवार को आधा दिन अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

Related posts