
बिलासपुर। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मारपीट की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को प्रदर्शन किया। छात्र संगठन बीएसए के साथ ही उन्होंने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी ने चेताया है कि यदि शुक्रवार तक आरोपी छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो एबीवीपी भूख हड़ताल शुरू करेगी। पुलिस के रवैये के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा भी जल्द ही बनाई जाएगी।
वीरवार को कालेज परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गत बुधवार को मार्कशीट लेने कालेज पहुंचे संगठन के कार्यकर्ता विनोद कुमार के साथ बीएसए के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। घटना के दौरान कालेज गेट के बाहर मौजूद पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने बैठे रहे। सूचना मिलने पर जब विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख मंजीत नड्डा मौके पर पहुंचे तो एक पुलिस कर्मी ने उन्हीं के साथ गालीगलौज व मारपीट कर दी।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सदर के विधायक से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए मांग की है कि कालेज में गुंडागर्दी करने वाले छात्रों तथा उनका साथ देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि शुक्रवार तक आरोपियों को गिरफ्तार न किया गया तो संगठन अनशन शुरू करने के साथ ही गुंडा तत्वों से अपने स्तर पर निपटने पर मजबूर होगा। पुलिस के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। इस मौके पर आदित्य, विक्रांत, सुमित, सुनील, मुकेश, संदीप, अभिषेक, पंकज, प्रमोद, पल्लवी, संगीता, अर्चना, संजीव, अजय, रोहित सांख्यान, प्रशांत, अश्वनी, कर्ण व सुशील समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।