बिलासपर के नौ स्कूलोें में व्यवसायिक शिक्षा

भगेड़ (बिलासपुर)। जिला में आईटी, वोकेशन और अन्य तकनीकी विषय पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने बिलासपुर के नौ स्कूलों में ऐच्छिक विषय पढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐच्छिक विषय के तौर पर विद्यार्थी आईटी, वोकेशनल, रिटेल, सिक्योरिटी, आटो-मोबाइल जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे।
विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर जिला के नौ स्कूलों में इस सत्र से ऐच्छिक विषयों को मंजूरी मिल गई है। स्कूल के पाठ्यक्रम से हटकर इन विषयों को भी विद्यार्थी चुन सकेंगे। इसका बाकायदा बाद में प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार घुमारवीं, भराड़ी, हटवाड़, शाहतलाई, बरठीं, कंदरौर, बिलासपुर, कुठेड़ा और नम्होल स्कूलों में रिटेल, आईटी और आटो मोबाइल समेत आईटी की शिक्षा दी जाएगी। यह विषय ऐच्छिक रहेंगे। खास यह है कि इनके लिए अलग से पढ़ाई के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डिप्लोमा मिलने के बाद विद्यार्थी इसी विषय मेें पढ़ाई को आगे बढ़ा सकेंगे। इसके लिए न तो अलग से फीस रखी गई है और न ही कोई अन्य चार्ज। घुमारवीं के प्रधानाचार्य रविकांत शर्मा और प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि इन नौ पाठशालाओं में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी इन विषयों में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए अनुभवी प्रवक्ताओं और शिक्षकों का भी बंदोबस्त किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को इन विषयों की एडमिशन करवाएं।

Related posts