
तीसा (चंबा)। जिले के तीसा उपमंडल में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की बारिश के कारण लगभग आधा दर्जन पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस कारण विभाग को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण लुईंडा से हरतवास , बसुआ से जुआरी, मकण से सनवाल, बैरागढ़ से सत्यास और थल्ली-नकरोड़ पेयजल योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा कई पेयजल स्रोत मलबे में दब गए हैं। इससे पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। हालांकि विभाग की ओर से कुछ जगह पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी गई है, लेकिन कई जगह अभी भी पानी की सप्लाई ठप है। इससे ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनकी आधा दर्जन से अधिक पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस कारण विभाग को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।