बारिश में बह गए लोनिवि के पौने दो करोड़

बिलासपुर। जनपद बिलासपुर में हालिया बारिश ने कहर बरपा दिया है। जिलाभर में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अकेले लोक निर्माण विभाग को ही लगभग पौने दो करोड़ रुपए की चपत लगी है। पहले से खस्ता हुई सड़कों पर सफर और खतरनाक हो गया है। एनएच पर सफर करने से भी अब लोग कतराने लगे हैं। लोनिवि ने फिल्ड से आई रिपोर्ट के आधार पर राज्य मुख्यालय को नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है।
बरसात का मौसम शुरू हो गया है। हल्की सी बारिश भी कई समस्याएं पैदा करती है। सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर सदर के तहत आने वाले दो डिवीजनों के तहत डिवीजन-2 में पहली बारिश से ही लोनिवि को करीब 40 लाख रुपए की चपत लगी है। डिवीजन-1 में इससे अधिक 50 लाख का नुकसान हुआ है। बारिश के दौरान जहां सड़कों पर ल्हासे गिरे। कई सड़कें भी बंद रही। स्वारघाट-ज्योरीपत्तन सड़क ल्हासा गिरने से बंद रही। विभाग ने सड़काें को बहाल कर दिया है। उधर, घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत भी चार सब डिवीजनों में बारिश से सड़कों को करीब 80 लाख रुपए के नुकसान अनुमान है। विभागीय अधिकारी बारिश से सड़कों के हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं। जल्द ही रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
लोकनिर्माण विभाग बिलासपुर के अधिशासी अभियंता सीएल गुप्ता ने कहा कि बारिश से सड़कों को दोनों डिवीजनों में करीब 90 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। जल्द ही रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारियों के भेजी जाएगी।
लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के अधिशासी अभियंता पीसी शर्मा ने कहा कि चारों सब डिवीजनों में बारिश से सड़कों को करीब 80 लाख के नुकसान का अनुमान है।

Related posts