बापू का पत्र 49,250 पौंड में नीलाम

लंदन: महात्मा गांधी द्वारा रबिंद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई द्विजेंद्रनाथ को लिखा गया एक पत्र आज 49,250 पौंड में नीलाम हुआ। यह बिक्री पूर्व अनुमान से 7 गुना अधिक है।

महात्मा गांधी ने यह पत्र 1922 में साबरमती जेल में लिखा था। अहमदाबाद में जेल में डाले जाने के बाद गांधी ने द्विजेंद्रनाथ को पत्र लिखकर अपने दिल की बात कही थी।

Related posts