
अर्की/ दाड़लाघाट(सोलन)। अर्की में कांग्रेस की हार में अहम भूमिका निभाने वाले बागियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दरबार में हाजिरी भरी। धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के लिए रवाना होते हुए सीएम अर्की के गलोग और दाड़लाघाट के समीप बाघल में कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं कांग्रेस के हारे प्रत्याशी संजय अवस्थी ने बाघल होटल में सीएम का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बनने के बाद वीरभद्र सिंह पहली बार अर्की के लोगों से उस समय रूबरू हुए। कड़ाके की ठंड के बावजूद गलोग स्थित अर्की की सीमा पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम के दीदार के लिए जुटे। अर्की विस क्षेत्र के प्रवेशद्वारा गलोग पर सोमवार सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया था। अर्की ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से संजय अवस्थी की अगुवाई में सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया वहीं कुछ ही कदम आगे कांग्रेस के बागी और अर्की में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण माने जाने रहे प्रो. अमर चंद पाल की अगुवाई में उनके समर्थकों ने सीएम का अर्की विस क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य प्रकाश चंद करड़, संजय ठाकुर, सतीश कश्यप, नरेंद्र शर्मा, शंकर लाल शर्मा, भूपेंद्र कुमार शर्मा, जीआर वर्मा, नरेश कुमार शर्मा, ऋषिदेव शर्मा, पीडी पाल, मदन लाल गर्ग और पवन कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं इंटक अर्की यूनिट अध्यक्ष देवराज कौंडल की अगुवाई में सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।