
इंदौरा (कांगड़ा)। पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव बाई अटारियां में शनिवार देर सायं एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की पहचान राजकुमार उर्फ बिट्टू (45) पुत्र हरनाम दास निवासी बाई अटारियां के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखुपुरा पंचायत के प्रधान सुधीर पठानिया ने पुलिस को इस संदर्भ सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति शेखुपुरा चौक पर जूतों की दुकान करता था। परिवार में अनबन के चलते पत्नी बच्चों समेत पिछले एक वर्ष से अपने मायके में रह रही है। एसएचओ इंदौरा चमन लाल भाटिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।