बस टिप्पर से टकराई, युवक जख्मी

ठियोग (शिमला)। यहां बेखल्टी के पास बस की टैंपो और टिप्पर के साथ टक्कर हो गई। हादसे में टिप्पर में सोया हुआ युवक जख्मी हो गया। घायल टीटू को सिविल अस्पताल ठियोग में भरती कराया गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रामपुर की ओर से शिमला आ रही एचपी 63-1579 नंबर की बस बेखल्टी के पास पहले एचपी 64-2017 नंबर टेंपो के साथ टकराई और उसके बाद साथ खड़े टिप्पर से टकरा गई। हादसे में टिप्पर में सोया टीटू नामक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस को खड़ा करके मौके से फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग में भरती कराया गया है। डीएसपी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि करते हुए युवक के जख्मी होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Related posts