
नालागढ़ (सोलन)। शहर के बस अड्डे की शेष बची तीन दुकानों की नीलामी को अब परिषद 11 अप्रैल को करेगी। 12 मार्च को हुई बोली में बस अड्डे की दुकानों तथा बस पार्किंग की नीलामी कर दी गई थी, लेकिन तीन दुकानों के बोलीदाताओं ने 31 मार्च तक परिषद के साथ एग्रीमेंट ही नहीं बनाए, नतीजतन परिषद ने बोलियां रद करते हुए बोलीदाताओं की सिक्योरिटी राशि को जब्त कर लिया। तीन अप्रैल को दोबारा बुलाई गई बोलियों में बोलीदाताओं ने दिलचस्पी भी कम दिखाई, क्योंकि परिषद ने सिक्योरिटी राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी थी। वहीं बोलीदाताओं ने बोली भी बढ़कर नहीं लगाई। परिषद ने इसे रद कर दिया और प्रचार के बाद इसे पुन: अब 11 अप्रैल को इन दुकानों की बोली आमंत्रित की है। नीलामी में जूसबार, पान बीड़ी सिगरेट तथा चाय कैंटीन शामिल है। 12 मार्च की बोली जूसबार की 5.50 लाख, पान बीड़ी सिगरेट की दुकान चार लाख, चार कैंटीन 2.50 लाख रुपये में गई थीं। इन तीन दुकानों की नीलामी के साथ ही परिषद ने फ्रूट मार्केट की फलश ब्लाक और गोल मार्केट के फलश ब्लॉक की भी नीलामी आमंत्रित की है, जिनके लिए सिक्योरिटी राशि 10000 रुपये रखी गई है। परिषद के ईओ सुधीर शर्मा तथा अध्यक्ष अल्का वर्मा ने कहा कि बस अड्डे की शेष तीन दुकानों सहित दो फलश ब्लाकों की नीलामी 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे परिषद कार्यालय में होगी, जिसके लिए प्रचार किया जा रहा है।