
मंडी। मंडी जिले में स्मोक फ्री के लक्ष्य को 31 दिसंबर तक हर हाल में अर्जित करने को स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। शुक्रवार से कोटपा उल्लंघनकारियों पर जिला स्वास्थ्य विभाग मंडी की फ्लाइंग स्कवायड टीम ने छापेमारी अभियान शुरू कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उड़नदस्ते ने पहले ही दिन छापेमारी में मंडी शहर में कोटपा कानून का उल्लंघन करते हुए दुकानों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलाें पर दबिश दी। इस बीच उड़नदस्ते ने 17 लोगों के चालान काटे। इनसे मौके पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं उचित आकार का नो स्मोकिंग साइन बोर्ड न होने के कारण मंडी बस अड्डा प्रभारी को भी 600 रुपये की राशि बतौर जुर्माना भुगतान करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम का प्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन ने स्वागत किया है। फ्लाइंग स्कवायड टीम की अगुवाई जिला स्वास्थ्य अधिकारी टीसी महंत ने की। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खंड स्तर पर गठित उड़नदस्ते भी शीघ्र ही खंड स्तर पर छापेमारी शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटपा 2003 की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान प्रतिबंधित है। लोगों को इस बात का पता चल सके, इसके लिए नो स्मोकिंग बोर्ड भी उचित आकार का होना चाहिए। इस कानून की धारा 5 के तहत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बीड़ी, सिगरेट की बिक्री के लिए विज्ञापन करना प्रतिबंधित है। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि शक्रवार को 17 लोगों के चालान काटे गए हैं।
फ्लाइंग स्कवायड टीम की कार्रवाई में जिला खाद्य निरीक्षक एलडी ठाकुर, एचपीवीएचए जिला कार्यक्रम अधिकारी मूल राज वर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश नायक, सदर थाना प्रभारी तथा एक अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। उधर, जिला पुलिस ने भी शुक्रवार को 12 कोटपा उल्लंघनकारियों के चालान काटे।