बसें खड़ी रहीं, यात्री इंतजार करते रहे

शिमला। बस स्टैंड में बसें खड़ी रहीं और यात्री बसों का इंतजार करते रहे। कुछ ऐसा मंजर बुधवार को पुराना बस अड्डे में देखने को मिला। वर्क टू रूल के तहत एचआरटीसी कर्मचारी 8 घंटे की ड्यूटी के बाद बसों से उतर गए और बसों को ओल्ड बस स्टैंड में पार्क कर दिया।
सवारियां शहर के विभिन्न बस स्टापों पर बसों का इंतजार करती रहीं लेकिन बसें नहीं आईं। बुधवार दोपहर 2:30 बजे के बाद शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। संजौली, छोटा शिमला, ओल्ड बस स्टैंड, टुटू, बालूगंज, खलीनी, मैहली में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। राजधानी से ऊपरी शिमला के लिए रवाना होने वाली बसें भी कम संख्या में चली। ठियोग, रामपुर, रोहड़ू, चौपाल व कोटखाई जाने वाले लोगों की भीड़ ढली बस स्टाप पर बसों के इंतजार में खड़े रहे।

न्यू शिमला सेक्टर के 16 रूट फेल
वर्क टू रूल के चलते चालक परिचालकों के 8 घंटे ड्यूटी के बाद बसों से उतर जाने के कारण न्यू शिमला सेक्टर के करीब 16 रूट फेल हो गए। सुबह के समय बसों की आवाजाही सामान्य रही। दोपहर बाद चालक परिचालकों के बसों से उतर जाने के कारण बसों की फ्रिक्वेंसी प्रभावित हुई। हालांकि लंबे अंतराल के बाद भी बसों के रूट जारी रखे गए।

तारादेवी मंदिर को बसों का टोटा
तारादेवी मंदिर के लिए चलने वाली एचआरटीसी बसों की बुधवार को कमी रही। वर्क टू रूल के तहत कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से तारादेवी मंदिर के लिए तय संख्या में बसें रवाना नहीं हो सकीं। बसों की आवाजाही प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related posts

Leave a Comment