बल्ब के साथ जलानी पड़ रही मोमबत्ती

भगेड़ (बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं के अंतर्गत हारकुकार वार्ड के नुमाइंदे बिजली की कम वोल्टेज समस्या से जूझ रहे हैं। इस वजह से लोग रात को बल्ब के साथ मोमबत्ती जलाने के लिए विवश हो गए हैं। कई बार एकाएक बिजली वोल्टेज बढ़ जाने के कारण विद्युत उपकरण तक खराब हो रहे हैं। इलाके के लोगों ने विद्युत बोर्ड से समस्या के समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन, समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवासी रणजीत सिंह, तारा देवी, मंगल सिंह, सदाराम, राकेश कुमार, शिल्पा देवी, पूजा, प्रेम कुमार, मनोज, डंडू राम, सुरेश सहित अन्य ने कहा कि कम वोल्टेज की समस्या के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बच्चे भी बिजली की कम वोल्टेज होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। कम वोल्टेज के कारण रोशनी इतनी कम हो जाती है कि बल्ब के साथ रात को मोमबत्ती जलानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड में कई बार तो वोल्टेज बढ़ जाने के कारण विद्युत उपकरण भी खराब हो चुके हैं। इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विद्युत बोर्ड को इस बारे उचित कदम उठाए। उधर, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता एके खनोटिया ने कहा कि जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related posts