बर्फबारी से अभी भी 18 विद्युत स्टेशन बंद

बरोट/करसोग/ मंडी। जिला मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चार दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है। एक दर्जन से अधिक सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध पड़ी है। रोहांडा के पास अवरूद्ध मंडी-शिमला वाया करसोग मार्ग को सोमवार शाम तक खोल दिया गया। चौहारघाटी के अंतर्गत बरोट के 75 विद्युत सब स्टेशनों में से 18 स्टेशन अभी तक बंद पड़ हैं। सोमवार को मौसम साफ रहा। सुबह से धूप खिली रही।
अभी तक जिले भर में दर्जनों मार्ग बर्फबारी के कारण बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौहार घाटी के हुरंग, फरेहड़, सवाड़, ग्रामण, टिहरी, लटराण, पंजोंड विद्युत स्टेशन बंद चल रहे हैं। छोटा भंगाल क्षेत्र के राजगुंधा, बड़ा गांव, नलौता, कोठी कोहड़, कोली, रोलंग, अंदरली मलाह, पोलिंग, भुजलिंग स्टेशन बंद पड़े हैं। सड़क मार्गों में बरोट-मियोट सहित छोटे-बड़े आधा दर्जन संपर्क मार्ग बंद हैं। स्थानीय पंचायत प्रधान रूप लाल, शांता देवी, ओम प्रकाश आदि का कहना है कि अभी भी घाटी के अधिकांश गांव अंधेरे में हैं। छोटा भंगाल क्षेत्रों की दोनों मुख्य सड़कें बड़े वाहनों के लिए बंद है। इधर विद्युत सब डिवीजन बरोट के एसडीओ डीएस धरवाल ने कहा कि घाटी में अभी भी 75 सब स्टेशन में से 18 बंद हैं। लाइनों की बहाली के लिए विभागीय कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। एसडीओ बैजनाथ भागमल का कहना है कि सड़कों की बहाली के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं। करसोग क्षेत्र में मंडी-शिमला वाया करसोग मार्ग को खोल दिया गया है।

Related posts