
बद्दी (सोलन)। नगर परिषद बद्दी की बैठक में अध्यक्ष चौधरी मदन लाल ने सफाई ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौरान जो भी नालियां जाम पड़ी हैं तथा जिन स्थानों पर कूड़ा फैला है उसे सात दिन के भीतर हटाएं। 7 दिन के बाद दोबारा उन्हें रिपोर्ट करें। अगर ठेकेदार ऐसा करने में नाकाम रहता है तो उसका टेंडर तत्काल प्रभाव से रद किया जा सकता है।
नगर परिषद की बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि कई स्थानों पर नालियों जाम होने से बरसाती पानी रुका हुआ है जिससे क्षेत्र में मक्खी मच्छर फैल रहे हैं। ऐसे क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। नप क्षेत्र के बद्दी साईं मार्ग, हाउसिंग बोर्ड के पेज एक व दो, पुरानी व नई सब्जी मंडी में जल भराव को कूड़ा करकट फैला हुआ है। इन संबंधित क्षेत्रों के लोगों को लगातार शिकायतें नप को मिल रही हैं। इसके अलावा कई क्षेत्रों में अभी जल भराव की स्थिति बनी हुई है। वहां पर लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ठेकेदार को बद्दी को साफ व सुथरा बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सफाई कंपनी के ठेकेदार सर्वजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि बद्दी को साफ सुथरा रखने में पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, जेई शरीफ मोहम्मद, पार्षद संजीव कुमार और प्रकाश चंद ने भाग लिया।