
हाल ही में वन-डे क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बड़ौदा के खिलाफ छह जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘सचिन बड़ौदा के खिलाफ खेलेंगे।
क्वार्टर फाइनल के लिए टीम का चयन बृहस्पतिवार को किया जाएगा।’ हालांकि जहीर खान के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। दलाल ने कहा कि जहीर की उपलब्धता के बारे में उन्हें टीम के फीजियो से बात करने के बाद ही कुछ पता चलेगा।
इस सत्र में दूसरी बार सचिन मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में उतरेंगे। नवंबर में वह रेलवे के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर खेल चुके हैं। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 16 से 20 जनवरी तक और फाइनल 26 से 30 जनवरी तक खेला जाएगा।