
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कॉटन कैंडी के सैंपल की जांच रिपोर्ट में सेहत के लिए हानिकारक माने जाने वाले कलरिंग मैटीरियल पाए जाने की पुष्टि हुई है। इस कॉटन कैंडी को खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा हो सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग बिलासपुर की टीम ने 20 फरवरी को घुमारवीं बाजार में कॉटन कैंडी का एक सैंपल भरा था, जिसे जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया था । वहीं कैंडी विक्रेता को विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में पाया गया है कि कॉटन कैंडी के इस सैंपल में खतरनाक रसायन पाया गया है।
अकसर शहर की गलियों में बेचे जाने वाली इस कॉटन कैंडी को लोग बुढ़िया के बाल के नाम से भी जानते हैं। इसे हर कोई बड़े चाव से खाता है। विशेष तौर पर बच्चों की यह पहली पसंद है। पिछले दिनों तमिलनाडु, पुडुचेरी में ऐसी ही कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद हिमाचल में भी खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया था। विभाग के अनुसार दो राज्यों में इस कॉटन कैंडी में खतरनाक केमिकल पाया गया था। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में घुमारवीं शहर में निरीक्षण किया गया था, जिसमें टीम को कैंडी बेचता हुआ एक प्रवासी व्यक्ति मिला। टीम ने कॉटन कैंडी के सैंपल लिए और कंडाघाट लैब भेजे थे।