नादौन (हमीरपुर)। स्थानीय जैन चौक से मुख्य बाजार तक लंबित पड़े कार्य के कारण परेशानी हो रही है। वहीं, विभाग के दावे भी हवा साबित हो रहे हैं। पहले तो मार्ग खुदाई के बावजूद चलने लायक था, लेकिन एक माह से चैंबर बनाने के नाम पर दोबारा खुदाई के कारण मार्ग की हालत खराब हो चुकी है। गली के साथ स्थित एक निजी स्कूल होने के कारण बच्चों को अभिभावक अंगुली पकड़ कर स्कूल तक पहुंचा रहे हैं। भारी बारिश के कारण गली की हालत और खराब हो गई है। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों से भी पानी बह कर गली के बीचों बीच पसरा हुआ है। वहीं, आसपास रहने वाले लोगों के लिए घर से निकलना कठिन हो गया है। लोगों का कहना है कि जब गली में ज्यादातर कार्य पूर्ण हो चुका है तो दो चैंबर और बनाने का कार्य अधूरा क्यों छोड़ा गया। नगर पंचायत ने मार्ग कोे पक्का करने का काम शुरू किया तो विभाग को भी दो चैंबर बनाने की याद आ गई और गली को पक्का करने का कार्य रोक दिया गया। स्थानीय निवासियों प्रवीण सोनी, अभिषेक जोशी, बृज मोहन, अजय, मनोरंजन, विवेक, शिव कुमार, संत राम, रविकांत, संदीप, विनोद, रविन्द्र आदि का कहना है कि दो वर्ष पूर्व गली में सीवरेज का कार्य शुरू हुआ था, कछुआ गति से चले कार्य के कारण परेशानी हो रही है। कई स्थलों पर तो विभाग की ओर से पूरी की पूरी गली में पाइपें डालकर दो तीन दिनों के भीतर ही पक्का भी कर दिया, यहां पर कार्य अधूरा छोड़ दिया है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ उमेश डोगरा ने बताया कि वर्षा के कारण जमा हुए पानी से परेशानी हो रही है, लेकिन एक दो दिन में गली का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
Related posts
-
नशा तस्करो के खिलाफ सरकार का सख्त रुख, सुक्खू बोले प्रदेश में होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक विशाल जनसभा को... -
मनरेगा में 100 दिन पूरे करने वाली इन महिलाओ को आवास निर्माण के लिए मिलेंगे तीन लाख
सुक्खू सरकार ने प्रदेश में मनरेगा में 100 दिन का कार्य दिवस पूरे करने वाली विधवा,... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...