
नई दिल्ली। कांस्टेबल सुभाष चंद तोमर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने उनके एक बच्चे को अनुकंपा के आधार दिल्ली पुलिस में नौकरी देने की घोषणा की है। आयुक्त ने परिवार की मदद करने के लिए पुलिस के सभी अस्सी हजार कर्मचारियों को एक दिन का वेतन देने को भी कहा है।
परिजन मांग कर रहे थे कि जब तक सुभाष रिटायर होते तब तक की पूरी सैलरी उनके परिवार को दी जाए। पुलिस आयुक्त ने इस पर विचार करने की बात कही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुभाष की पत्नी अपने जिस बच्चे को नौकरी दिलाने की सिफारिश करेंगी, पुलिस में जल्द-जल्द से नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस का हर कर्मचारी परिवार की मदद के लिए हर समय खड़ा रहेगा। अचानक मौत के बाद मिलने वाले दस लाख रुपये, बैंक बीमा के पांच लाख रुपये, दिल्ली पुलिस वेलफेयर फंड के तीन लाख रुपये के अलावा तमाम लाभ पत्नी को दिए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से भी आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं, दिल्ली पुलिस की रिटायर्ड गजटेड ऑफिसर्स की एसोसिएशन ने भी एक दिन की पेंशन देने की बात कही है।
आम लोग भी कर सकते हैं मदद
आयुक्त ने बताया कि कई सामाजिक संस्थाएं और लोग सुभाष के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं। लोग सुभाष की पत्नी के नाम चेक को पुलिस मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त आयुक्त अनिल शुक्ला को दे सकते हैं। वहीं, पत्नी के बैंक खाते में भी रकम ट्रांसफर कर सकते हैं। सुभाष की पत्नी अमरेश देवी का दिलशाद गार्डन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता संख्या 392700-0100161800 है।