
लोहाघाट। डीएम दीपेंद्र चौधरी ने लधिया घाटी क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने परेवा गांव में सड़क मार्ग के निर्माण से गांव में मची तबाही को भी देखा, विभागीय अधिकारियों को बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक पूरन फर्त्याल ने भी क्षेत्र की ताजा परिस्थितियों की जानकारी दी। उन्होंने रीठासाहिब से लधिया नदी में पुल बनाने की मांग पर सहमति व्यक्तकी। इस पुल के बनने से परेवा, बिनवाल गांव, गोलडांडा, बमौरा, धरसों गांव के लोगों की 14 किमी की दूरी कम हो जाएगी। व्यापार संघ अध्यक्ष घनश्याम बिनवाल ने रीठासाहिब में शौचालय और पथ प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता नीलम गड़कोटी, लक्ष्मण सिंह, खीमानंद गड़कोटी, त्रिलोक सिंह, हेम टिटगांई, गंगा सिंह परवाल, सरदार बोहरा आदि ने डीएम से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य शुरू करने की मांग की। डीएम ने गुरुद्वारा रीठासाहिब में मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें गुरु महाराज द्वारा किए गए मीठे रीठे के चमत्कार की जानकारी दी। गुरुद्वारे की ओर से मुख्य ग्रंथी मुख्तियार सिंह, सरदार जरमन सिंह ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बोहरा, थानाध्यक्ष बसंती आर्या, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार बीएस माहरा आदि भी मौजूद थे।