फ्लाइंग स्क्वायड ने चैलचौक और गोहर में दी दबिश

गोहर (मंडी)। उपमंडल के गोहर और चैलचौक में कोटपा के नियमों का उल्लंघन करने वाले सात लोगों पर प्रशासन द्वारा गठित की गई फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कार्रवाई कर चालान किया।
एसडीएम गोहर हरि सिंह राणा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन अधिकारियों की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कोटपा को लेकर क्षेत्र में पहली मर्तबा कार्रवाई अमल में लाई। फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने सर्व प्रथम चैलचौक कस्बे में दबिश दी, जहां तीन होटल और ढाबा मालिकों द्वारा कोटपा का सूचना बोर्ड न लगाने पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने उनके चालान काटकर छह सौ रुपये जुर्माना ठोका। चैलचौक में कोटपा की फ्लाइंग स्क्वायड टीम की दबिश देते ही होटल और ढाबा मालिकों में अफरातफरी का माहौल बना। अनेक लोगों ने आनन फानन में अपने ढाबों और टी स्टालों के बाहर कोटपा के सूचना बोर्ड लगाए। चैलचौक बाजार से गोहर बाजार को लोगों ने फोन पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के आने की सूचना दी। चैलचौक में औचक निरीक्षण के बाद फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गोहर पहुंची, जहां दो ढाबा मालिकों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। इसके बाद गोहर कस्बे में दो लोगों के चालान काटकर उन्हें चार सौ रुपये जुर्माना ठोका गया। उपमंडलाधिकारी गोहर एचएस राणा ने चालान करने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द स्कूलों के नजदीक धूम्रपान और तंबाकू विक्रेताओं का भी निरीक्षण कर उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा।

Related posts